रन राइडर्स ने रॉयल स्ट्राइकर्स को फाइनल में हराया

नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा स्थित खेल मैदान में मंगलवार को नगर पंचायत प्रीमियम लीग का फाइनल मैच रन राइडर्स बनाम रॉयल स्ट्राइकर्स टीम के बीच खेला गया. रन राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं रायल स्ट्राइकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 117 रनों का लक्ष्य दिया.

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:19 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा स्थित खेल मैदान में मंगलवार को नगर पंचायत प्रीमियम लीग का फाइनल मैच रन राइडर्स बनाम रॉयल स्ट्राइकर्स टीम के बीच खेला गया. रन राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. वहीं रायल स्ट्राइकर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 117 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी एकतरफा मुकाबले में रन राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 वें ओवर में रॉयल स्ट्राइकर्स को नौ विकेट से हरा कर नगर पंचायत प्रीमियम लीग टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. इस टूर्नामेंट मैच के दौरान अपने धारदार प्रदर्शन के लिए रन राइडर्स टीम के खिलाड़ी आलोक शर्मा को ””””प्लेयर ऑफ द मैच”””” तथा मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता हसनपुरा चेयरमैन बेबी गुप्ता, प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता थे. इस दौरान चैयरमेन प्रतिनिधि सहित आत्माजी प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, प्रमोद जयसवाल, राजा खान, बब्लू, प्रकाश गुप्ता, रविंद्र कुशवाहा, राशिद अली, नदीम, साहिल आदि द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी. इस मैच के अंपायर राजा बाबू व आशिक अली, कमेंट्री मोहम्मद उमैर व गोल्डन अंसारी, स्कोरर शाहनवाज व वकार के अलावे संचालक अकीब इकबाल, दिलावर बाबू उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version