Home बिहार सिवान ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण एप से

ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण एप से

0
ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण एप से

सीवान. बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला के सभी प्रखंडों के ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों का निरीक्षण प्रारंभ करने का आदेश दिया. जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सभी प्रखंडों में निर्मित सड़कों का निरीक्षण विशिष्ट एप के माध्यम से प्रारंभ कर दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की हुई समीक्षा सीवान. बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य में राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति व प्रगति की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. जिला में राष्ट्रीय महत्व की निर्माणाधीन परियोजना राम- जानकी पथ के निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन प्रगति की जानकारी बैठक में सम्मिलित हुए जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा दी गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना का किया गया निरीक्षण सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर बुधवार को जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे निर्माणाधीन आवास का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में लाभुकों से बातचीत कर योजना की जानकारी देने के साथ तथा उनकी समस्याओं के प्रति निदान हेतु पहल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version