Home बिहार दरभंगा Darbhanga News: बीएड में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 को

Darbhanga News: बीएड में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 को

0
Darbhanga News: बीएड में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 को

Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश स्तर पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी बीएड-2025) 28 मई को होगी. सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा ली जायेगी. इसकी तैयारी लनामिवि ने पूरी कर ली है. पीआरओ डॉ बिंदु चौहान ने कुलपति के हवाले से बताया है कि सीइटी के लिए 1,31,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 78,983 महिला, 52,410 पुरुष व तीन अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. इसके अलावा शिक्षा शास्त्री के लिए 217 अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जायेगी. प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों में 214 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 137 केंद्र महिलाओं के लिए तथा 77 पुरुषों के लिए है. आरा में 15, भागलपुर में 15, छपरा में नौ, दरभंगा में 28, गया में 22, हाजीपुर में नौ, मधेपुरा में 13, मुंगेर में 11, मुजफ्फरपुर में 29, पटना में 50 व पूर्णिया में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे.

सुबह 9.30 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाना है. अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो व पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रूप से ले जाना है. केंद्र पर ही अपने प्रवेश पत्र पर फोटो चिपकाना है. प्रवेश-पत्र की दो प्रतियां कार्यालय प्रति एवं अभ्यर्थी प्रति ले जाना है.

21 मई से प्रवेश पत्र कर सकेंगे डाउनलोड

पीआरओ ने स्टेट नोडल आफिसर प्रो. अशोक कुमार मेहता के हवाले से बताया है कि कदाचार मुक्त परीक्षा की सम्यक तैयारी पूरी कर ली गई है. सीइटी बीएड का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 21 मई से वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर अपने क्रेडेन्शियल्स द्वारा लॉग-इन कर डाउन लोड कर सकेंगे. प्रवेश-पत्र डाउन लोड करने में किसी प्रकार की समस्या आने पर मोबाइल नंबर 07314629842, 09431041694 पर या इमेल cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

सफल परीक्षार्थियों का 37300 सीट पर नामांकन

बता दें कि परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के करीब 341 बीएड कालेजों में नामांकन होगा. इन कॉलेजों में 37300 सीटें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version