Home झारखण्ड गुमला सड़क हादसे में महिला की मौत

सड़क हादसे में महिला की मौत

0
सड़क हादसे में महिला की मौत

सिसई. थाना क्षेत्र के निमड़ा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में निमड़ा गांव के ही धनकुमारी देवी (35) की मौत हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार निमड़ा गांव की धनकुमारी देवी सिसई मजदूरी करने के लिए आ रही थी. जैसे वह निमड़ा मोड़ पर सड़क पार कर रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. वाहन धक्का मारते हुए फरार हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने उसे उठाकर सिसई रेफरल अस्पताल लाये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

दो किसानों की 12 बकरियां चोरी

डुमरी. थाना क्षेत्र के गांवों में बकरी चोरी का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक दो दिन छोड़ कर हर रोज अलग-अलग गांवों से बकरियों की चोरी हो रही हैं. वहीं डुमरी थाना के कांजी गांव में बुधवार की रात लगभग दो बजे प्रवीण एक्का का छह बकरी व प्रफुल कुजूर का छह बकरियों की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार बकरियों को जिस घर में रखा गया था, उस घर के ताले को तोड़ चोरी कर ली गयी. चोरी की घटना पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज को दी गयी. सूचना मिलते मुखिया पीड़ित लोगों से मिल कहा कि अनजान व्यक्तियों को गांव में घुसने नहीं देना है. अनजान लोगों पर शक हो, तो तुरंत थाना को सूचित करना है. मौके पर अलेन पंकज टोप्पो, रोहित आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version