विशिष्ट शिक्षकों नही हुआ वेतन निर्धारण

नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है.एक साल तक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर पोस्टिंग का इंतजार करते रहे. .जनवरी व मार्च माह में इन शिक्षकों को सरकार ने पोस्टिंग कर दिया.दो माह तक प्रान जनरेट व एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग के झमेला शिक्षक उलझते रहे.अब वेतन निर्धारण के लिए शिक्षक परेशान हो रहे है.

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 9:39 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है.एक साल तक नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर पोस्टिंग का इंतजार करते रहे. .जनवरी व मार्च माह में इन शिक्षकों को सरकार ने पोस्टिंग कर दिया.दो माह तक प्रान जनरेट व एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग के झमेला शिक्षक उलझते रहे.अब वेतन निर्धारण के लिए शिक्षक परेशान हो रहे है. वेतन निर्धारण नही होने से सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षक आर्थिक बोझ से जूझ रहे है.बिहार राज्य अराजपत्रित प्रारभिंक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण वैसे शिक्षक जो जनवरी और मार्च माह में विद्यालयों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान कर चुके है. वैसे शिक्षकों का वेतन निर्धारण का कार्य अब तक जिले में शुरू नहीं हुआ है. निदेशक प्राथमिक शिक्षा के आदेश और जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अप्रैल माह में वेतन निर्धारण का पत्र निर्गत करने के बाद भी वेतन निर्धारण लटका हुआ है. जिससे विशिष्ट शिक्षकों को प्रतिमाह आठ हजार से 12000 रुपये कम वेतन प्राप्त हो रहा है.वही एनपीएस कटौती में भी इसका खामियाजा शिक्षकों भुगतना पड़ सकता है. क्या कहते हैं जिम्मेदार विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण में तकनीकी समस्या आ रही है.समस्या के समाधान के लिए विभाग से मार्गदर्शन की मांग की गई है.विभाग से मार्गदर्शन मिलने के बाद जल्द ही विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. अवधेश कुमार डीपीओ स्थापना,सीवान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version