सीवान
.गुरुवार को समाहरणालय में उपविकास आयुक्त सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के विभिन्न आयामों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में खेल मैदान निर्माण, आधार सीडिंग, आधार बेस्ड पेमेंट, जीरो अटेंडेंस मॉस्टर रोल, योजना पूर्णता, ससमय मजदूरी भुगतान और पौधारोपण कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रत्येक पंचायत में 12 वृक्षारोपण योजना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दिशा में कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया. खेल मैदान निर्माण में मैरवा, गुठनी, जीरादेई, लकड़ी नबीगंज, हुसैनगंज, महाराजगंज, नौतन, पचरूखी, सिसवन और सीवान सदर प्रखंडों की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया.
मस्टर रोल में जीरो अटेंडेंस दर्ज करने के मामले में मैरवा, गुठनी, लकड़ी नबीगंज, नौतन और पचरूखी प्रखंडों के पंचायत रोजगार सेवकों और कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. योजना पूर्णता की समीक्षा में रघुनाथपुर, सिसवन, हसनपुरा, लकड़ी नबीगंज, सीवान सदर, गोरेयाकोठी और हुसैनगंज के कर्मियों से जवाब-तलब किया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कई कर्मियों का एक दिन का वेतन रोका गया. इनमें महाराजगंज के पंचायत तकनीकी सहायक अब्दुल मनान अंसारी, पचरूखी के पंचायत रोजगार सेवक देव कुमार और तकनीकी सहायक सुधीर कुमार, सीवान सदर के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात झा, हुसैनगंज के अभियंता अरविंद कुमार, दरौली के पंचायत रोजगार सेवक कृष्णा कुमार और गुठनी के अमरजीत यादव एवं अभियंता विजय कुमार शामिल हैं. निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, डीआरडीए को सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है