9519 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी के जसौली में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को महाराजगंज शहर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जहां सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारण प्रमंडल के एनडीए कार्यकर्ता व लोगों में गजब का उत्साह है

By DEEPAK MISHRA | June 14, 2025 9:28 PM
feature

प्रतिनिधि,महाराजगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को पचरुखी के जसौली में आयोजित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को महाराजगंज शहर में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जहां सूबे के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारण प्रमंडल के एनडीए कार्यकर्ता व लोगों में गजब का उत्साह है . इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा सहित कई केंद्रीय मंत्री सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कि प्रधानमंत्री जहां जाते हैं वहां बहुत बड़ी सौगात देते हैं. सीवान आगमन पर वे सारण प्रमंडल के साथ बिहार को बहुत बड़ी सौगात देंगे. सारण प्रमंडल की जनता उनके स्वागत के लिए तैयार है. मंत्री ने कहा कि सारण प्रमंडल में जगह जगह कार्यकर्ताओं की बैठक हो रही है. मंत्री ने कहा कि कुल 9 हजार 5 सौ 19 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. जिसमें सीवान नगर विकास विभाग सहित राम जानकी पथ सहित अनेक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास होगा. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है. यह सारण प्रमंडल के लिए गौरव की बात है. कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 20 जून को उस दिन आप सब एक एक कार्य छोड़ कर उस दिन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचे. बैठक की अध्यक्षता नगर भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह तथा संचालन अवधेश पाण्डेय ने किया. बैठक को पूर्व विधायक हेमनारायण साह, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुन्तल कृष्ण, सत्यम दुबे, मनीष सिंह, संजय सिंह राजपुत, नवीन पाण्डेय,रिशु पाण्डेय, राहुल सिंह, जितेन्द्र सिंह, मोहन कुमार पद्माकर, दिलीप कुमार सिंह व चंदन राम आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version