टेंपों से टक्कर में स्कॉर्पियो सवार युवक की मौत, एक गंभीर

मृतक आंदर थानाक्षेत्र के खेम भटकन गांव निवासी अमरजीत कुमार साह (35) बताया गया, वहीं घायल युवक यूपी के देवरिया जिले का सतीश जायसवाल है

By Jitendra Upadhyay | May 28, 2025 5:24 PM
an image

बसंतपुर. एनएच 227 ए पर बुधवार की सुबह शहरकोला बाजार के समीप चंवर में स्कॉर्पियो व टेंपू में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे स्कॉर्पियो व टेंपू सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटे. दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो कर अचेत पड़ गया. सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां से स्कॉर्पियो सवार युवक को जिंदा समझ व गंभीर रूप से अचेत पड़े घायल को ले कर पुलिस बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. जहां चिकित्सकों ने स्कॉर्पियो सवार युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल युवक का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया. मृतक आंदर थानाक्षेत्र के खेम भटकन गांव निवासी अमरजीत कुमार साह (35) बताया गया. वहीं, घायल युवक यूपी के देवरिया जिले का सतीश जायसवाल की स्थिति में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर अस्पताल परिसर में कागजी प्रक्रिया के बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम में सीवान भेज दिया. घटना के बारे में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह स्कॉर्पियो व टेंपू की टक्कर में सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हालांकि दोनों वाहनों में कितने लोग सवार थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version