Siwan News : मलमलिया तिहरे हत्याकांड के बाद हटाये गये एसडीपीओ

भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को उनके पद से हटा दिया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 10:05 PM
an image

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शुक्रवार को हुए तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है. इस मामले में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को उनके पद से हटा दिया गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था. लोगों का कहना था कि यदि समय पर कार्रवाई होती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था. घटना के बाद जब सारण रेंज के डीआइजी निलेश कुमार और एसपी मनोज कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे, तो आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को हटाने की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया था. अब डीआइजी की सिफारिश पर एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें पटना मुख्यालय भेज दिया गया है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में थोड़ी राहत है, लेकिन वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे हैं. प्रशासन पर कार्रवाई को लेकर अब भी जनता की नजरें टिकी हुई हैं.

बसंतपुर में की गयी गोलीबारी से दहशत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version