जिले के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन

जिले के 11 प्रखंडों के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में इन केंद्रों पर एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप तैयारियां शुरू हो गई हैं.

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 8:59 PM
an image

सीवान. जिले के 11 प्रखंडों के 11 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण के लिए चुना गया है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के मार्गदर्शन में इन केंद्रों पर एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि एचडब्ल्यूसी में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर, स्वच्छता, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, अस्पताल में संक्रमण नियंत्रण, मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और शांत वातावरण जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं. इनका लक्ष्य शिशु-मातृ मृत्यु दर को कम करना और नियमित टीकाकरण व चिकित्सीय परामर्श को बढ़ावा देना है. सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि एनक्यूएएस के तहत सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, नैदानिक देखभाल, संक्रमण नियंत्रण और गुणवत्ता प्रबंधन जैसे आठ क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाता है. जिला सलाहकार गुणवत्ता डॉ. कुमार अभिमन्यु और नोडल अधिकारी इमामुल होदा के साथ नियमित समीक्षा की जा रही है.चयनित केंद्रों में रघुनाथपुर के आदमपुर, सदर प्रखंड के चनौर, बड़हरिया के हरदोबारा, गोरेयाकोठी के जगदीशपुर, आंदर के रकौली, बसंतपुर के समरदह, गुठनी के डरैला, लकड़ी नबीगंज के गोपालपुर कोठी, हसनपुरा के बसंत नगर, सिसवन के ग्यासपुर और हुसैनगंज के हबीब नगर शामिल हैं. इनका मूल्यांकन जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की टीम द्वारा किया जायेगा.राज्य स्तरीय टीम ने पिछले माह इनका भौतिक सत्यापन किया था.जिला स्वास्थ्य समिति के प्रबंधक विशाल कुमार के निर्देशन में सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, ताकि ये केंद्र एनक्यूएएस मानकों पर खरे उतर सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version