siwan news : जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में 303 आवेदकों का चयन

siwan news : 14 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने जमा किया था अपना बायोडाटा

By SHAILESH KUMAR | June 5, 2025 9:09 PM
an image

महाराजगंज. श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय द्वारा जिलास्तरीय एकदिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन आरबीजीआर कॉलेज महाराजगंज में गुरुवार को किया गया. नियोजन मेले का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सहायक निदेशक नियोजन छपरा अमित कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी फराज ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में आये हुए अभ्यर्थियों को जानकारी दी. विभाग द्वारा स्टडी किट, टूल किट, समुद्र पार नियोजन ब्यूरो, जॉब कैंप, जॉब फेयर आदि के बारे में सभी अभ्यर्थियों को बताया गया एवं उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने बताया कि कुल 24 नियोक्ता भाग लिये, जिसमें कुल 1428 फुट फॉल था. इसमें 603 बायोडाटा प्राप्त किया गया. इस नियोजन मेले में 303 आवेदकों का चयन किया गया, जिन्हें सांसद ने पत्र सौंपा. मेले में नियोक्ता जॉब से संबंधित जानकारी एवं रिक्तियों की जानकारी दे रहे थे एवं डिपार्टमेंट द्वारा योजनाओं की जानकारी आवेदकों को दी जा रही थी. नियोजन मेले में छह विभागीय स्टाॅल लगा था, जिसमें 143 आवेदकों का मार्गदर्शन किया गया. टूल किट, स्टडी किट, कुशल युवा कार्यक्रम आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी. सात निश्चय में कुशल युवा कार्यक्रम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी उनके द्वारा दी गयी. विभाग द्वारा संचालित कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. नियोजन मेले का मंच संचालन सहायक अभिषेक रंजन द्वारा किया गया. मेले में सहायक विनोद कुमार, कामेश्वर कुमार, जिला कुशल प्रबंधक चंदन कुमार, अभिषेक ओझा, अमरजीत, विजय आदि कर्मी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version