मुख्य पार्षद के लिए सात प्रत्याशी मैदान में

नगर पंचायत मैरवा के मुख्य पार्षद पद के उप चुनाव को लेकर नामांकन समाप्त होने के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान सातों प्रत्याशी मौजूद थे.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि,मैरवा. नगर पंचायत मैरवा के मुख्य पार्षद पद के उप चुनाव को लेकर नामांकन समाप्त होने के बाद शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुनील कुमार की देखरेख में नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इस दौरान सातों प्रत्याशी मौजूद थे. एक घंटे तक चले संवीक्षा कार्य मे सभी प्रत्याशियो के आवेदन सही पाये गये. वही उप चुनाव को लेकर बनाये गये प्रेक्षक डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर चुनावी कार्य का जायजा लिये. सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ धनंजय कुमार से चुनाव की तैयारी के बारे में पूछताछ किया. नाम वापसी की तिथि 10 से 12 जून तथा चुनाव चिन्ह आवंटन 13 जून तथा मतदान 28 जून और मतों का गिनती 30 जून को होगी. मुख्य पार्षद पद के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए सूची तैयार मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए उप चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की अल्फाबेटिकल सूची तैयार कर लिया गया है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर पर आशिया नाज, दूसरे पर उर्मिला उपाध्याय, तीसरे पर पूर्व चेयरमैन किसमती देवी, चौथे पर पूनम जैसवाल, पांचवे पर पूनम देवी ,छठवें रिंकू देवी और सातवें नंबर पर सुशीला देवी है. सातवीं उत्तीर्ण से लेकर पीजी डिग्रीधारी तक उम्मीदवार मैरवा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद पद के लिए चुनावी मैदान में उतरने वाली सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी पूनम जायसवाल है. वह पीजी की डिग्री हासिल की है. सबसे कम पढ़ी लिखी प्रत्याशी है पूर्व चेयरमैन किसमती देवी .जो केवल साक्षर है. आशिया नाज और रिंकू देवी बैचलर डिग्री हासिल की है. उर्मिला 10 वीं पास हैं तो सुशीला नन मैट्रिक हैं.इसके अलावा पूनम देवी सातवीं पास हैं.नामांकन पत्रों में दर्ज योग्यता के आधार पर यह शैक्षिक विवरण जारी हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version