Shravani Mela 2025: सावन में बाबा महेंद्रनाथ को अरघा से जल चढ़ाएंगे श्रद्धालु, मेला में एंबुलेंस और पुलिस की रहेगी तैनाती

Shravani Mela 2025: सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक मेहंदार में ग्यारह जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह मंगलवार को मेहंदार पहुंचे. यहां पहुंच कर उन्होंने शिवमंदिर के पूरब स्थित कमलदाह सरोवर के घाट का अवलोकन किया. वहां श्रावणी मेला की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

By Radheshyam Kushwaha | July 8, 2025 9:42 PM
an image

Shravani Mela 2025: सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के महेंद्रनाथ मंदिर में 11 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने वाला है. मेले को लेकर एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तैयारियों का जायजा लेने मेहंदार पहुंचे. श्रावणी मेले को लेकर स्थानीय अधिकारियों, पुजारियों व प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पिछले साल की तरह अरघा से जल चढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बांके धाम में 11 जुलाई को श्रावणी मेला का भी उद्घाटन वन विभाग के अधिकारी करेंगे. इसका भी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.

मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

श्रावणी मेले को लेकर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, स्थानीय अधिकारी, पुजारी और प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में पिछले साल की तरह अरघा से जल चढ़ाने का निर्णय प्रशासन ने लिया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि इससे मंदिर में आने वाली भीड़ का दबाव कम हो सकेगा. इसके साथ ही श्रद्धालुओं को भी जल चढ़ाने में सुविधा रहेगी. बैठक में मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर विभागीय अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श भी की गई.

श्रद्धालुओं के लिए की जाएगी प्रर्याप्त व्यवस्था

एसडीओ ने कहा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा रहेगी. इसलिए यहां पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस व मेडिकल टीम, पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस मेडिकल टीम, शौचालय, चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के साथ-साथ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में वाहनों का मेला में प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग, ड्राप गेट का कार्य करने की बात कही गई. बताया गया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले, मंदिर व सरोवर के घाटों पर पर्याप्त संख्या में बल की व्यवस्था की जायेगी. महाजाल, लाइफ सेविंग जैकेट, नाव की भी व्यवस्था रहेगी.

गयाजी में इस दिन होगा बांके धाम श्रावणी मेला का उद्घाटन

गयाजी जिले के बांकेबाजार प्रखंड के बांके धाम में इस वर्ष भी श्रावणी मेला की तैयारी टंडवा वन समिति द्वारा पारंपरिक ढंग से की जा रही है. समिति के अध्यक्ष अजय पासवान ने बताया कि मेला का उद्घाटन 11 जुलाई को वन विभाग के अधिकारी करेंगे. पेयजल, लाइटिंग, साफ-सफाई, धर्मशाला और चिकित्सक की व्यवस्था की जा रही है, वहीं मनोरंजन के लिए झूले व अन्य साधन भी होंगे.

बांके धाम श्रावणी मेला के व्यवस्था से ग्रामीण नाराज

मेला की तैयारियों में कई कार्य अब तक अधूरे हैं. मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. महिला-पुरुष के लिए अलग शौचालय व स्नानागृह निर्माण, मंदिर का सौंदर्यीकरण, टावर लाइट, सीसीटीवी कैमरा लगाने जैसे वादे अधूरे हैं. आरओ यूनिट की जगह केवल नल का पानी उपलब्ध कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि टंडवा वन समिति और रेंजर प्रियंका श्यामल द्वारा किये गये वादे पूरे नहीं हुए और श्रद्धालुओं को पांच साल पुरानी रंगाई वाले मंदिर में ही जलाभिषेक करना पड़ेगा. – रंजन कुमार की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Politics: पौने 2 करोड़ अतिपिछड़ों की सियासी आवाज़ गुम, राजनीतिक गहमागहमी में न कोई नामलेवा न कोई पैरोकार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version