siwan news : ऑपरेशन ””सिंदूर”” आतंकवाद पर करारा प्रहार : सीग्रीवाल

siwan news : भारत की सैन्य शक्ति, राजनीतिक इच्छाशक्ति और सुरक्षा नीति की ऐतिहासिक जीत

By SHAILESH KUMAR | June 1, 2025 9:01 PM
feature

सीवान. भारत की रक्षा नीति को नयी दिशा देने वाला ऑपरेशन ””सिंदूर”” आज देशवासियों के लिए गौरव और आत्मगौरव का प्रतीक बन चुका है. इस ऐतिहासिक अभियान की सफलता पर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मां भारती के वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद पर निर्णायक और करारा प्रहार है. उन्होंने कहा कि यह केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि भारत की राजनीतिक इच्छाशक्ति और आंतरिक सुरक्षा की मजबूत दीवार का प्रमाण है. गोरेयाकोठी प्रखंड के हरपुर में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सांसद सीग्रीवाल, विधायक देवेशकांत सिंह, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह का स्वागत पैक्स अध्यक्ष कुंती देवी व संतोष कुमार सिंह ने अंग वस्त्र और बुके देकर किया गया. सांसद ने कहा कि ऑपरेशन ””””सिंदूर”””” यह संदेश देता है कि अब भारत की सरकार और सेना किसी भी आतंकी संगठन या उनके समर्थकों को बख्शने के मूड में नहीं हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताते हुए कहा कि उनके सशक्त नेतृत्व के कारण भारत अब न केवल सीमाओं की रक्षा कर रहा है, बल्कि आतंक को उसकी ही भाषा में जवाब भी दे रहा है. विधायक देवेशकांत सिंह ने सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सलाम करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने जिस सूझबूझ और बहादुरी से यह मिशन पूरा किया. वह प्रत्येक भारतीय को गर्व से भर देता है. मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, राज नारायण सिंह, राजकिशोर सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, उमाशंकर पांडे, मुन्ना सिंह, दिनेश यादव और भिखारी सिंह सहित अनेक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version