Bihar News: सिवान में टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़े, भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

Bihar News: सिवान में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी. कार की टक्कर अज्ञात वाहन से हुई. कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 24, 2025 8:54 AM
feature

Bihar News: सीवान में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. सीवान के गोरयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास यह हादसा हुआ. जब एक कार की टक्कर किसी वाहन से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ड्राइवर की हालत गंभीर है. जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी.

कार के अंदर ही फंसी रही लाशें, मशक्कत के बाद निकाला गया

टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी लोग गाड़ी के अंदर ही फंसे रहे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को एक-एक करके बाहर निकाला, लेकिन तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ALSO READ: बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली

विदेश से लौटे शख्स को रीसिव करके आ रहे थे सिवान

पुलिस के अनुसार, कार सवार लोग पटना एयरपोर्ट से किसी को रिसीव करने गए थे. विदेश से कोई लौटा था जिसे रीसिव करके कार से सिवान जा रहे थे. सिवान लौटते समय किसी अज्ञात वाहन से कार की टक्कर होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ. घटनास्थल से एक पासपोर्ट बरामद हुआ है, जिस पर अबरार नाम और जीबी नगर थाना क्षेत्र का पता अंकित है.

शवाें की पहचान में जुटी पुलिस

पुलिस को आशंका है कि मृतक और घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र के निवासी हो सकते हैं. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतकों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया…

स्थानीय निवासी रामनाथ यादव ने बताया, ‘हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ. टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त थी. हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तीन लोग पहले ही दम तोड़ चुके थे.’ इधर, पुलिस ने मामला दर्ज करके अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.

( सिवान से अरविन्द कुमार सिंह की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version