Siwan Crime: सिवान में अपराधियों ने बस स्टैंड पर युवक को दौड़ाकर मारी गोली, थाने से 30 गज पर हुई गोलीबारी

Siwan Crime: सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना थाने से महज 30 गज की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को गांजा और नकदी सहित गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | June 22, 2025 9:29 PM
an image

Siwan Crime, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 9 बजे बेखौफ अपराधियों ने गोपालगंज मोड़ से बस स्टैंड तक एक युवक का पीछा कर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक कुंदन कुमार चौहान, खुरमाबाद निवासी स्वर्गीय प्रभु चौहान का पुत्र है. घटना पुलिस अधीक्षक, एसडीपीओ और मुफस्सिल थाने से मात्र 30 गज की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं.

क्या बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक (SP) अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए आरोपी जय प्रकाश माली एवं ललिता देवी को छापेमारी कर उनके घर से गिरफ़्तार किया गया. छापेमारी के क्रम में अभियुक्त के घर से कुल 1.52 किलो ग्राम गांजा एवं 59 लाख रुपए नगद राशि बरामद किया गया.

जानकारी के अनुसार, चार हमलावरों ने गोपालगंज मोड़ के पास कुंदन पर फायरिंग शुरू की और उसे दौड़ाते हुए बस स्टैंड पर उसकी दुकान के पास गोली मार दी.

गोलीबारी में खुरमाबाद निवासी शिवनाथ चौधरी का पुत्र डेविल भी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से कुंदन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद खुरमाबाद मोहल्ले के लोगों ने सदर अस्पताल के बाहर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कुंदन और मुख्य हमलावर की दुकानें बस स्टैंड पर पास-पास हैं, और गोलीबारी का कारण स्मैक का कारोबार है. लोगों ने बताया कि चार हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटना स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल का खोखा बरामद किया. पुलिस ने घटनास्थल के पास स्टैटिक फोर्स तैनात कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

इस गोलीबारी ने सिवान में अपराधियों के बढ़ते हौसले को उजागर किया है. स्थानीय लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मामले में स्मैक कारोबार की पुष्टि के लिए पुलिस आगे की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version