बिहार में दारोगा ने रिश्वत में मांगी वाशिंग मशीन, लेने पहुंचा तो निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बिहार के सिवान में एक दारोगा ने केस में मदद के बदले में वाशिंग मशीन की डिमांड की. इसकी शिकायत निगरानी को कर दी गयी. दारोगा वाशिंग मशीन लेने पहुंचे थे लेकिन बुरे फंसे. निगरानी की टीम रंगे हाथों पकड़कर ले गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 14, 2025 6:38 AM
feature

बिहार के सिवान में एक दारोगा को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सिवान जिले के असाव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार मांझी को निगरानी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दारोगा मिथिलेश कुमार रिश्वत में वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए लेते हुए धरा गए. जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले को निपटाने के एवज में उन्होंने इस रिश्वत की डिमांड की थी.

सिवान में दारोगा गिरफ्तार, रिश्वत में वाशिंग मशीन लेते धराया

असाव थाने के ससराव निवासी चंदन यादव ने दारोगा की शिकायत की थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट के मामले में पट्टीदारों ने उनके साथ अन्य परिजनों पर भी केस किया था. कांड के आइओ मिथिलेश कुमार मांझी ही बनाए गए थे. जांच के क्रम में उन्होंने रिश्वत की डिमांड कर दी. कहा कि केस से उनका नाम हटाने और डायरी में परिवार के लोगों की मदद करने के एवज में एक वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए चाहिए.

ALSO READ: भारत-पाक बॉर्डर पर बिहार के तीन जवान हो चुके शहीद, इम्तियाज के बाद रामबाबू और सिंकदर ने भी दी कुर्बानी

दबाव बनाने लगा तो निगरानी को की गयी शिकायत

शिकायतकर्ता के ऊपर वो इसके लिए दवाब बनाने लगे. मंगलवार को वाशिंग मशीन और पैसे लेने के लिए मिथिलेश मांझी ने उन्हें अस्पताल रोड बुलाया था. लेकिन शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग को पूरी कहानी पहले ही बता दी थी. निगरानी की टीम वहां पहले ही तैनात हो गयी. विभाग के डीएसपी राजन प्रसाद खुद मौजूद रहे.

निगरानी विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा

इस दौरान जैसे ही रिश्वत लेने दारोगा पहुंचे उन्हें वाशिंग मशीन और 20 हजार रुपए घूस लेते निगरानी के अफसरों ने रंगे हाथों दबोच लिया. दारोगा मिथिलेश मांझी को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम सीवान परिसदन लायी और कार्रवाई में जुटी. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने दारोगा मिथिलेश मांझी को घूस लेने के दौरान गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version