Israel Iran War: ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध में एक तरफ जहां स्थानीय लोगों की मौत की सूचना आ रही है वहीं दूसरी ओर भारतीयों के सुरक्षा पर भी खतरों की आशंका बढ़ती जा रही है. युद्ध में बमबारी के बीच बिहार के सिवान जिले का एक युवक लापता हो गया है. इससे पहले भी बेगूसराय जिले का एक युवक ईरान में लापता हो चुका है. वह भी रोजगार के सिलसिले में वहां गया था और बमबारी वाले इलाके में फंसा हुआ बताया गया था. परिजनों ने उस मामले में भी भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील की थी. अब जब सीवान का युवक सेराज भी उसी हालात में लापता हुआ है तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई है.
17 जून से ही फोन आ रहा बंद
सिवान ज़िला में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय सेराज अली अंसारी, जो ईरान की एक पेट्रोलियम कंपनी में क्वालिटी चेक इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे, 17 जून की शाम से संपर्क से बाहर हैं. आखिरी बार उन्होंने इंटरनेट कॉल पर अपने पिता से बातचीत की थी और बताया था कि वह सुरक्षित हैं. इसके तुरंत बाद उनका मोबाइल बंद हो गया.
9 जून को पहुंचे थे ईरान, कंपनी में कर रहे थे तकनीकी काम
परिवार वालों के अनुसार सेराज 9 जून को सऊदी अरब से ईरान गए थे. उन्होंने हाल ही में एक ईरानी कंपनी ‘पेट्रोसाज जनरल कांट्रैक्टर’ में क्वालिटी चेक इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था. उनका पहचान पत्र (स्थायी ID) अभी नहीं बना था, जिस कारण वे सिर्फ इंटरनेट कॉल से ही परिवार के संपर्क में थे.
आखिरी कॉल में बताया था तनाव का माहौल
17 जून की शाम सेराज ने आखिरी बार पिता हजरत अली से बात की. उन्होंने कहा था कि वे सुरक्षित हैं, लेकिन जहां वे रह रहे थे, वहां से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर भारी बमबारी हो रही थी. इस कॉल के कुछ समय बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और अब तक उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका है.
Also Read: बेगूसराय का इंजीनियर ईरान में लापता, परिजनों ने बेटे की वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार
जिम्मेदार बेटा, टूट चुका है पूरा परिवार
सेराज अपने परिवार में सबसे बड़े थे. दो छोटे भाई-बहनों की पढ़ाई और घर की आर्थिक जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. अब उनके अचानक लापता हो जाने से परिवार सदमे में है. उनकी मां की तबीयत बिगड़ चुकी है और पिता हर रोज किसी चमत्कार की उम्मीद में दरवाजे की ओर ताकते रहते हैं.