प्रतिनिधि, सीवान.टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संभावित मरीजों की खोज के लिए जिले में विशेष रूप से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर हर तरह से तैयारियां की जा रही है. अभियान के दौरान जिले के चिह्नित पंचायतों में सघन रोगी खोज अभियान संचालित किया जाएगा. इस क्रम में एक हजार की आबादी पर 30 लोगों की जांच की जाएगी. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर प्रखंड वार जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम व आशा को प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं उक्त अभियान की सफलता को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. निक्षय पोषण योजना अंतर्गत जिले को विभागीय स्तर पर एक करोड़ 14 लाख 90 हजार रुपये का आवंटन मिल गया है. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान केवीपी यानी टीबी व इसके प्रसार के लिहाज से प्रमुख संवेदनशील आबादी जैसे- कुपोषित व्यक्ति, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, डायबिटीज, मधुमेह पीड़ित मरीज, ईंट भट्ठा, कुपोषित बच्चे, मलिन बस्ती में रहने वाले अधिक से अधिक लोगों को जांच में दायरे में लाकर उनका जांच व उपचार सुनिश्चित करने की कराने का प्रयास किया जायेगा
संबंधित खबर
और खबरें