सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन आज

पुलिस भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05084 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन 30 जुलाई और 3 अगस्त को सिंगल ट्रिप के रूप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो बार संचालित की जाएगी.

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 9:18 PM
an image

सीवान. पुलिस भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05084 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन 30 जुलाई और 3 अगस्त को सिंगल ट्रिप के रूप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो बार संचालित की जाएगी. यह विशेष ट्रेन सीवान से शाम 4:00 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन पचरुखी से 4:14 बजे, दारौंदा से 4:25 बजे, चैनवा से 4:37 बजे, एकमा से 4:49 बजे, दाउदपुर से 5:01 बजे, कोपसम्होता से 5:13 बजे, टेकनिवास से 5:27 बजे, छपरा से 6:00 बजे, छपरा कचहरी से 6:10 बजे, दिघवारा से 6:40 बजे, सोनपुर से 7:02 बजे, हाजीपुर से 7:15 बजे, और यह ट्रेन रात 9:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.यह ट्रेन 12 कोचों के साथ संचालित होगी, जिसमें 10 सामान्य कोच और 2 एसएलआर (सेकंड सिटिंग लोडिंग रिजर्व) कोच शामिल हैं. यह व्यवस्था परीक्षार्थियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए की गई है. पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार सिसवन. थाना क्षेत्र के बघौना में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई मृतका के मायके की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की गयी है. बताया गया कि एक माह पहले थाना क्षेत्र के बघौना के दीपक राम की पत्नी मुन्नी देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार महिला का शव उसके घर में लेटे अवस्था मे मिला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी. इधर शव मिलने के बाद मृतिका के सुसराल वाले जहां आत्महत्या बताए थे, वहीं मृतिका के मायके वाले हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित ससुराल वालों को आरोपित किया था .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version