जब तक फायर बिग्रेड आई…
आग लगने की सूचना मिलने पर थाना से फायर ब्रिगेड की वाहन भेजी गई लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीन झोपड़ी जल कर खाक हो गई थी और सोहैल उर्फ तुफैल की मौत हो गई थी. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक मासूम सोहैल उर्फ तुफैल के शव को पंचनामा करते हुए पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सीओ बड़हरिया के आदेश के पर राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को आवश्यक राहत सामग्री तिरपाल और खाद्य पदार्थ दिया. जबकि सिकन्दरपुर पंचायत के मुखिया तबसुम परवीन के पति मोहम्मद इम्तेयाज़ अंसारी ने पीड़ित परिजनों को एक बोरा चावल, दरी तथा नगदी दो हजार रुपये देते हुए और सहायता देने का आश्वासन दिया.
आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान
आग लगने से नजराना खातून, जमीला खातून एवं खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी जल कर खाक हो गई जिसमें रखा गया घर का सामान, आवश्यक कागजात, व्यवसाय के लिए लाया गया कपड़ा और नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद
इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध