Siwan News: भीषण आग ने ले ली 3 साल के मासूम की जान, एक झटके में बुझ गया घर का चिराग

Siwan News: आग लगने से झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर फट गया और आग बेकाबू हो गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि कोई मासूम की जान नहीं बचा पाया और आग ने मासूम सुफैल उर्फ तुफैल की जान ले ली.

By Paritosh Shahi | March 17, 2025 7:08 PM
an image

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत के भेलपुर गांव मे सोमवार की दोपहर उस समय चीख पुकार मच गई जब नजराना खातून, जमीला खातून और खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी में अचानक आग पकड़ ली. आग लगने की जानकारी परिजनों को तब हुई जब झोपड़ी से लपटे और धुंआ उठने लगी. आनन फानन में परिजनों ने किसी तरह झोपड़ी के अंदर फंसे चार बच्चों को किसी तरह निकाल लिया लेकिन झोपड़ी के अंदर चौकी पर सो रहे मोहम्मद सिराज उर्फ मेठन नट के 3 वर्षीय सुफैल उर्फ तुफैल को नहीं निकाल सके. जिससे उसकी मौत जल कर हो गई. आग कैसे लगी यह किसी को पता नही है.

जब तक फायर बिग्रेड आई…

आग लगने की सूचना मिलने पर थाना से फायर ब्रिगेड की वाहन भेजी गई लेकिन जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक तीन झोपड़ी जल कर खाक हो गई थी और सोहैल उर्फ तुफैल की मौत हो गई थी. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मृतक मासूम सोहैल उर्फ तुफैल के शव को पंचनामा करते हुए पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

सीओ बड़हरिया के आदेश के पर राजस्व कर्मचारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को आवश्यक राहत सामग्री तिरपाल और खाद्य पदार्थ दिया. जबकि सिकन्दरपुर पंचायत के मुखिया तबसुम परवीन के पति मोहम्मद इम्तेयाज़ अंसारी ने पीड़ित परिजनों को एक बोरा चावल, दरी तथा नगदी दो हजार रुपये देते हुए और सहायता देने का आश्वासन दिया.

आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

आग लगने से नजराना खातून, जमीला खातून एवं खुसबुन नेशा खातून के झोपड़ी जल कर खाक हो गई जिसमें रखा गया घर का सामान, आवश्यक कागजात, व्यवसाय के लिए लाया गया कपड़ा और नगदी समेत करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो गया.

इसे भी देखें: Video: बिहार में फिर पुलिस पर हमला, थाना की पास हुई पत्थरबाजी, बचाने के लिए खुद को किया बंद

इसे भी पढ़ें: 25 करोड़ के यज्ञ में दक्षिणा के लिए पंडितों ने जमकर काटा बवाल, विरोध में किया सड़क जाम, 2100 ब्राह्मणों का इंटरव्यू से हुआ था सेलेक्शन

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: मुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version