siwan news : जमापुर में दो बीघे में बनेगा जिले का सबसे बड़ा गोशाला, मंत्री ने किया शिलान्यास

siwan news : जीरादेई के जमापुर में आंबेडकर जयंती पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दो बीघा जमीन में बनने वाले गोशाला का भूमि पूजन करते हुए नारियल फोड़ कर उसका शिलान्यास किया है

By SHAILESH KUMAR | April 14, 2025 9:29 PM
feature

जीरादेई. जीरादेई के जमापुर में आंबेडकर जयंती पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दो बीघा जमीन में बनने वाले गोशाला का भूमि पूजन करते हुए नारियल फोड़ कर उसका शिलान्यास किया है. गोशाला का निर्माण सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होगा. इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक रिंकू पांडेय ने कहा कि यह जमीन लंबे समय से क्षेत्र के भू-माफियाओं के निशाने पर थी, जो सामाजिक प्रयासों के बाद उक्त जमीन को मुक्त कराते हुए जिले का सबसे पहला बड़ा गोशाला का निर्माण कराने का फैसला किया गया, जिसका भूमि पूजन हुआ है. गोशाला का निर्माण न केवल पशु संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय समुदाय के लिए रोजगार और सामाजिक उत्थान का भी माध्यम बनेगा. कार्यक्रम में महाराज सिंह, मुखिया राजेश सिंह, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन राजभर, मदन बैठा, राजकुमार ठाकुर, संदीप सिंह, सुभाष चंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंह, मुन्ना यादव, अखिलेश दुबे, रितेश पांडेय, अभिमन्यु सिंह सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य और हजारों स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version