Siwan News: ‘उस दिन मैं पीएम मोदी के कार्यक्रम में व्यस्त था’, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल, मामले को बताया प्रेम प्रसंग

Siwan News: सिवान जिले के विशुनपुर गांव में चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर बुरी तरह पीटा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई के कारण गांववाले काफी गुस्से में हैं.

By Paritosh Shahi | June 21, 2025 5:28 PM
an image

Siwan News: सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरी के इरादे से घर में घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर पीट दिया. हैरानी की बात यह रही कि इस पूरी घटना का वीडियो गांव के ही किसी युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक विशुनपुर गांव निवासी विजय पटेल के घर में रात तीन युवक चोरी की नीयत से घुसे थे. घर के लोगों की सतर्कता से समय रहते शोर मचाया गया, जिसके बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए और तीनों चोरों को घेर लिया. मौका मिलते ही दो युवक भागने में सफल हो गए, जबकि एक को भीड़ ने दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पकड़े गए युवक की सरेआम पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस ने दिया हैरान करने वाला जवाब

इस पूरे मामले पर जब भगवानपुर हाट थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार से बातचीत की गई, तो उनका जवाब और भी हैरान करने वाला निकला. उन्होंने बताया कि घटना दो-तीन दिन पुरानी है और उस समय वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त थे. उन्होंने आगे कहा कि डायल 112 को मौके पर भेजा गया था, जहां से इसे ‘प्रेम प्रसंग में पकड़े जाने का मामला’ बताया. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ग्रामीण बोले- पल्ला झाड़ रही पुलिस

पुलिस के इस बयान से ग्रामीणों में और भी ज्यादा आक्रोश है. एक तरफ जहां खुलेआम चोरी की वारदात और भीड़ की हिंसा का वीडियो सामने आया है, वहीं दूसरी ओर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश करती नजर आ रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत का माहौल है और जब लोग अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाते हैं तो कानून उन्हें ही कठघरे में खड़ा कर देता है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस घटना पर क्या कार्रवाई करता है और वायरल वीडियो के आधार पर दोषियों पर क्या कदम उठाए जाते हैं.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में स्कूलों का समय बदला, 23 जून से नया टाइम टेबल, जानें कितने बजे शुरू होगी क्लास

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version