siwan news : सीवान के मनोज भावुक मिला बेस्ट राइटर अवार्ड

siwan news : वर्ष 2024 में प्रकाशित किताब 'भोजपुरी सिनेमा के संसार' के लिए मिला सम्मान

By SHAILESH KUMAR | April 11, 2025 10:55 PM
feature

सीवान. लखनऊ में आयोजित एक समारोह में रघुनाथपुर प्रखंड के कौसड़ गांव के मनोज भावुक को भोजपुरी किताब ””भोजपुरी सिनेमा के संसार”” के लिए बेस्ट राइटर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान मनोज भावुक ने अपने भाषण में कहा कि यह किताब 30 वर्षों की तपस्या का प्रतिफल है. इस पुस्तक में 1931 से लेकर अब तक के इतिहास को सहेजा गया है. अमिताभ बच्चन, सुजीत कुमार, राकेश पांडेय, कुणाल सिंह, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसी सिने हस्तियों के साक्षात्कार शामिल हैं, भोजपुरी सिनेमा की चुनौतियों, संभावनाओं, बिजनेस और भविष्य पर खुलकर लिखा गया है. साथ ही ओटीटी, भोजपुरी वेबसिरिज, टेलीफिल्म, सीरियल पर भी प्रकाश डाला गया है. यह भोजपुरी सिनेमा पर भोजपुरी भाषा में पहली किताब है. इससे पहले भी मनोज भावुक को फिल्मफेयर व फेमिना द्वारा सम्मानित किया गया है. मनोज भावुक भोजपुरी के प्रख्यात साहित्यकार, संपादक, सुप्रसिद्ध कवि-गीतकार, टीवी पत्रकार एवं भोजपुरी सिनेमा के इतिहासकार हैं. लगभग एक दशक तक अफ्रीका एवं यूके में बतौर इंजीनियर सेवा देने के बाद मनोज पूरी तरह मीडिया से जुड़ गये और अनेक चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम किया. वे सारेगामापा (रीजनल) के प्रोजेक्ट हेड रहे हैं. टीवी एंकर और अंतरराष्ट्रीय मंच संचालक हैं. इन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया व कई फिल्मों में गीत लिखा है. विश्व भोजपुरी सम्मेलन की दिल्ली और इंग्लैंड इकाई के अध्यक्ष रहे हैं. वर्तमान में भोजपुरी जंक्शन पत्रिका के संपादक हैं. भोजपुरी भाषा के लिए इन्होंने यूरोप, अफ्रीका, दुबई, मॉरिशस, नेपाल अनेक देशों की यात्रा की है. उन्हें सिनेमा व साहित्य के बीच एक सेतु और भोजपुरी सिनेमा का इनसाइक्लोपीडिया भी कहा जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version