सीवान. जीरादेई थाने के डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि व चालक का पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी संग डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी सूचना जैसे ही एसपी को मिली, उन्होंने मामले की जांच कर पुअनि विनोद कुमार को निलंबित कर दिया. जबकि चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ इआरएसएस पटना वापस किया गया है. मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि 10 मई को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दो व्यक्ति जो पुलिस वर्दी में थे, उनका शादी समारोह में शामिल होकर नर्तकी संग डांस का वीडियो प्रसारित हुआ था. मेरे निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू चंदन कुमार द्वारा उक्त प्रसारित वीडियो की जांच एवं सत्यापन की गयी. जांच के क्रम में दोनों व्यक्तियों की पहचान जीरादेई थाने के डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुअनि विनोद कुमार एवं चालक रूपेश कुमार सिंह के रूप में की गयी, जिनके द्वारा आठ मई को अपने कर्तव्य पथ से अनुपस्थित होकर पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में ऑर्केस्ट्रा देखने का कार्य किया जा रहा था. इस संबंध में मेरे द्वारा पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार को किये गये कृत्य, अपने कर्तव्य के प्रति बरती गयी लापरवाही एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना, मनमानेपन के परिचायक के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. साथ ही चालक रूपेश कुमार सिंह को प्रतिकूल टिप्पणी के साथ इआरएसएस पटना को वापस किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें