Siwan News: चलती शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, रेलवे की मुस्तैदी से जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ
Siwan News: अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेलवे के अधिकारियों को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने मुस्तैदी दिखाते हुए सिवान जंक्शन पर डॉक्टर को बुला लिया.
By Paritosh Shahi | February 21, 2025 6:44 PM
Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: ट्रेन नंबर- 14674 शहीद एक्सप्रेस, जो अमृतसर से जयनगर को जाती है उसके स्लीपर क्लास के बोगी नम्बर 2 में कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस बोगी की सीट नम्बर 8 पर बैठी महिला ने बच्चे को जन्म दिया. शहीद एक्सप्रेस से समस्तीपुर निवासी राजेश पासवान अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ अम्बाला से सवार हुए. समस्तीपुर अपने घर जाने के लिये और ट्रेन जब शुक्रवार को देवरिया पहुँची वैसे ही सुनीता देवी को पेट मे दर्द हुआ और सीट पर ही महिला ने एक लड़के को जन्म दे दिया.
रेलवे विभाग को तुरंत दी गई सूचना
इस घटना के बाद ट्रेन में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गया. ट्रेन में मौजूद टिकट निरीक्षक प्रकाश सिंह और सोनू सिंह को इस बारे में सूचना दी गई. इसके बाद TTE के द्वारा तुरन्त रेलवे को सूचना दी गई और रेलवे के द्वारा सिवान जंक्शन को सूचना देते हुए मेडिकल टीम को तैयार किया गया. ट्रेन जैसे ही सिवान जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची वैसे ही मेडिकल टीम स्लीपर क्लास के बोगी नम्बर 2 के सीट नम्बर 8 पर जा कर महिला और बच्चे की जांच की.
जंक्शन पर मौजूद डॉक्टर विपुल कुमार ने बताया गया कि मेरे द्वारा महिला और बच्चे की जांच की गई है. दोंनो पूरी तरह से स्वस्थ है और बाकी जांच और संतुष्टि के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं, टिकट निरीक्षक प्रकाश सिंह ने बताया कि सुनीता देवी अंबाला कैंट से स्लीपर क्लास के बोगी नम्बर-2 पर समस्तीपुर के लिए सफर कर रही थी और ट्रेन जब गोरखपुर से खुली तो कुछ समय बाद सूचना मिली कि सीट संख्या-8 पर कुछ हुआ है जिसके बाद मैंने अपने सहयोगी सोनु सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया कि एक महिला ने बच्चे की जन्म दिया है. इसके बाद मैंने तुंरत इसकी सूचना रेलवे हेल्प डेस्क में दी गई और वहां से प्राप्त निर्देश के बाद सिवान जंक्शन पर महिला और बच्चे को उतारकर एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल सिवान भेज दिया गया.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .