8.85 करोड़ की लागत से बनेंगे छह नाला

नगर क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सीवान नगर परिषद क्षेत्र में 8 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 6 आरसीसी ढक्कन युक्त नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है.

By DEEPAK MISHRA | August 2, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. नगर क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा सीवान नगर परिषद क्षेत्र में 8 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 6 आरसीसी ढक्कन युक्त नाला निर्माण की स्वीकृति दी गई है. इस बाबत विभागीय मंत्री जीवेश कुमार द्वारा सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है.प्राप्त स्वीकृति के तहत नगर के अलग-अलग वार्डों और जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों में छह प्रमुख स्थानों पर पक्के नाले बनाए जायेंगे.इनमें पहला नाला तरवारा मोड़ से पक्की सड़क के उत्तर मौली बथान से पकड़़ी बंगाली तक बनेगा.जिसमें आरसीसी ढक्कन युक्त नाला का निर्माण किया जाएगा. नाला श्रीनगर स्थित दरोगा राय कॉलेज चौक से रामायण श्रीवास्तव के मकान तक तथा वहां से होकर मुख्य नाला पुल तक पहुंचेगा. नाले का निर्माण सीवान कचहरी ढ़ाला से श्रीनगर मुख्य नाला तक किया जाएगा.जो नगर के जल निकासी को बेहतर करेगा. नाला हरदिया मोड़ से बालाजी नगर होते हुए रेलवे के 10 नंबर पुल तक बनेगा. जहां वर्षों से जलजमाव की विकराल स्थिति रही है.पांचवां नाला महुदीपुर पीर बाबा स्थान से होकर हथुआ रोड तक बनेगा. नाला जियाय में वेद प्रकाश के मकान से भरटोली होते खाड़ तक तथा वार्ड 42 लक्ष्मीपुर में टावर से नया टोली होते खाड़ी तक बनाया जायेगा.सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि नगर क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से जलजमाव की समस्या बनी रही है.हमने इस मुद्दे को हर स्तर पर मजबूती से उठाया और अब उस संघर्ष का परिणाम सामने आया है. यह स्वीकृति सिर्फ एक योजना नहीं है, बल्कि सीवान की जनता से किया गया वादा है जिसे हर हाल में जमीन पर उतार कर रहूंगा.उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग से जो स्वीकृति मिली है, वह सीवान नगर परिषद क्षेत्र के विकास और नागरिकों के जीवनस्तर सुधार की दिशा में बड़ा कदम है.इससे शहर की नालियों की स्थिति सुधरेग. सड़कों पर जलभराव नहीं होगा, और बीमारियों से राहत मिलेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों से इस योजना के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध क्रियान्वयन की अपील की है.इस परियोजना के पूरा होने से सीवान शहर के लाखों लोगों को जलजमाव से स्थायी राहत मिलेगी और नगर की सफाई, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना को नया रूप मिलेगा. नगर परिषद क्षेत्र के लोग इस पहल से काफी उत्साहित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि यह योजना समय पर पूरी होकर सीवान को एक स्वच्छ और सुंदर नगर का रूप देगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version