प्रमंडलीय प्रतियोगिता में छह छात्र होंगे शामिल

बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें अंतिम तौर पर छह प्रतिभागियों का चयन किया गया. जो 30 जुलाई का प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:46 PM
an image

सीवान. बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषय पर शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें अंतिम तौर पर छह प्रतिभागियों का चयन किया गया. जो 30 जुलाई का प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला स्तर पर पोस्टर, पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन केिया गया. वीएम उवि सीवान में आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग छह के 12 के बच्चों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार वर्ग नौ से 12 के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भगवानपुर हाट के उमवि भीरखमपुर के छात्र रजनीश कुमार व वर्ग छह से आठ में इसी प्रखंड के मवि मोरा की छात्रा निधि कुमारी ने प्रथम स्थन प्राप्त केिया. वहीं पेंटिंग व पोस्टर प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 में पचरूखी प्रखंड के उमवि कल्याणपुर की छात्रा रिया यादव व वर्ग छह से आइ में जीरादेई प्रखंड के मवि नरेंद्रपुर की छात्रा कृति कुमारी व परिचर्चा प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 में बड़हिरया प्रखंड के पीजीएचसस भदाय की छात्रा नुरजहां खातून तथा वर्ग छह से आठ में पचरूखी प्रखंउ के रमवि मटुक छपरा के छात्र मयंक कुमार पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सपल सभी प्रतिभागियों को डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. इस मौके पर लेखा पदाधिकारी साकेत कुमार, संभाग प्रभारी राजीव रंजन, केजीवीभी के संभाग प्रभारी प्रशांत कुमार, वीएसएस मीडिया संभाग प्रभारी हरिशचंद्र प्रसाद, विश्वरंजन कुमार, अजय कुमार, वीएसएस ट्रेनर अजय कुमार, रीतेश कुमार, ध्रव कुमार व अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version