मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा था सैफ, रास्ते में तेज रफ्तार कार ने कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर दी सड़क
Road Accident : बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए सिवान से गोपालगंज जा रहे एक छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
By Anand Shekhar | February 22, 2025 1:09 PM
Road Accident: मैट्रिक की परीक्षा देने सीवान से गोपालगंज जा रहे परीक्षार्थी सैफ को शनिवार को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में परीक्षार्थी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. घटना बड़हरिया सीवान मुख्य मार्ग पर मुर्गिया टोला गांव के समीप घटी.
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
परीक्षार्थी बड़हरिया थाना क्षेत्र के अटखभा निवासी जफरुद्दीन का पुत्र सैफ अली है. वह अपने ही गांव के रहमतुल्लाह अली के साथ मैट्रिक की परीक्षा देने बाइक से गोपालगंज जिले के हथुआ जा रहा था. जैसे ही वह ब्लूम वार्ड्स स्कूल के समीप पहुंचा, सीवान की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की सैफ की मौके पर ही मौत हो गई.
मौत की खबर सुनते ही सैफ के घर और गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में उसके गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा और बीडीओ संदीप कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .