छात्रों को एक साल में देनी होगी 11 परीक्षाएं

जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्रों को एक साल में 11 परीक्षा देनी होगी.इनमें मासिक,त्रैमासिक,अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शामिल है.इसके लिए राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा सत्र 2025-26 का परीक्षा कैलेण्डर जारी किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | May 27, 2025 8:48 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के छात्रों को एक साल में 11 परीक्षा देनी होगी.इनमें मासिक,त्रैमासिक,अर्द्धवार्षिक व वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा शामिल है.इसके लिए राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद द्वारा सत्र 2025-26 का परीक्षा कैलेण्डर जारी किया गया है.एससीइआरटी द्वारा जारी कैलेंडर में मासिक परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा, अर्द्ध वार्षिक परीक्षा से लेकर वार्षिक परीक्षा का समय निर्धारित किया गया है.इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र इ-शिक्षा कोष द्वारा उपलब्ध कराया जाना है.इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक द्वारा डीइओ व डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया गया है. निर्देश के अनुसार सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मई महीने में मासिक परीक्षा कराई जाएगी. प्रथम त्रैमासिक परीक्षा जून में होगी. जबकि जुलाई व अगस्त में पुनः मासिक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. सितंबर में अर्धवार्षिक परीक्षा होगी.इसके बाद अक्टूबर और नवंबर में मासिक परीक्षा होगी. दिसंबर में द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा और फिर जनवरी एवं फरवरी में मासिक परीक्षा होगी.शैक्षणिक सत्र की समाप्ति होने पर मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी. डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की मासिक, प्रथम त्रैमासिक एवं द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा- 2025 के प्रश्न पत्र इ-शिक्षाकोष के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है.जिसका उपयोग विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा किया जाएगा.विभागीय निर्देश के मुताबिक सभी बीइओ व हेडमास्टरों को परीक्षा आयोजित करने के लिए आदेशित कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version