प्रीमियम लीग का दूसरा मैच सुपर इलेवन ने जीता

नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा खेल मैदान में मंगलवार को एचएनपी प्रीमियम लीग मैच का दूसरा लीग मैच सुपर इलेवन बनाम एलाइट स्ट्रिकर के बीच खेला गया. जहां एलाइट स्ट्रिकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.

By DEEPAK MISHRA | May 20, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा खेल मैदान में मंगलवार को एचएनपी प्रीमियम लीग मैच का दूसरा लीग मैच सुपर इलेवन बनाम एलाइट स्ट्रिकर के बीच खेला गया. जहां एलाइट स्ट्रिकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. सुपर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों के मैच में 90 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी एलाइट स्ट्रिकर की टीम ने विजयी लक्ष्य का पीछा करते हुए 11.5 ओवर में 70 रनों पर सिमट गयी. इस तरह सुपर इलेवन की टीम ने 19 रनों से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच सैफ अली खान को दिया गया. इसके पहले चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता ने दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाते हुए मैच का शुभारंभ किया. इस मैच के अंपायर आशिक अली व राजा बाबू, कमेंट्री मोहम्मद उमैर, स्कोरर शाहनवाज व वकार के अलावे नूर आलम, मुजफ्फर सबा उर्फ गुड्डू, तारिक अनवर, मोहम्मद नेजामुद्दीन, फरहान अली उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version