लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के नबीगंज बाजार में एक संदिग्ध घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. गोपालपुर निवासी मैनेजर रावत के 27 वर्षीय पुत्र प्रमोद रावत की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वह नबीगंज बाजार में सुखदेव प्रसाद के मकान में किराए पर रहकर पलंबर का कार्य करता था. बुधवार को उसके कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोस के किरायेदारों ने मकान मालिक को सूचना दी. मकान मालिक द्वारा पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि प्रमोद का शव बिस्तर पर पड़ा है और कमरे की फर्श पर काफी मात्रा में खून बहा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयीं. कोई इसे हत्या बता रहा था तो कोई बीमारी से हुई मौत मान रहा था. मृतक के पिता मैनेजर रावत मौके पर पहुंचे और रोते हुए बताया कि उनका बेटा लंबे समय से बवासीर की बीमारी से पीड़ित था. सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार विश्वास ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला बीमारी से मौत का लगता है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा. पुलिस ने परिजनों, मकान मालिक और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. प्रमोद की अचानक मौत से नबीगंज बाजार और आसपास के इलाकों में शोक और हैरानी का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें