जागरुकता को लेकर शिक्षकों को दी गयी ट्रेनिंग

इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में शनिवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ बीइओ राजीव कुमार पांडेय के उद्बोधन से हुआ.यह प्रशिक्षण 29 जुलाई तक दो पालियों में चलेगा. प्रत्येक बैच में 35 शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण व जागरुकता से संबंधित ट्रेनिंग दी जायेगी.

By DEEPAK MISHRA | July 26, 2025 9:22 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हरिया. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में शनिवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ बीइओ राजीव कुमार पांडेय के उद्बोधन से हुआ.यह प्रशिक्षण 29 जुलाई तक दो पालियों में चलेगा. प्रत्येक बैच में 35 शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण व जागरुकता से संबंधित ट्रेनिंग दी जायेगी. यह प्रशिक्षण प्रखंडस्तर पर दिया जा रहा है.ये शिक्षक विद्यालय स्तर पर अपने छात्रों को इको क्लब के माध्यम से प्रशिक्षित करेंगे. बीइओ श्री पांडेय ने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे छात्रों को पर्यावरण संरक्षण व सतत जीवनशैली के बारे में जागरूक कर सकें.उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षक व समाज के बीच की सशक्त कड़ी व संदेश वाहक हैं.उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना व उन्हें पर्यावरण के अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण व इको क्लबों के प्रभावी बनाने के लिए दिया जा रहा है. दरअसल, यह क्लब छात्र -छात्राओं, शिक्षकों व समुदाय को एक मंच पर लाने व उसे प्रभावी बनाने का कारगर माध्यम है.वहीं प्रशिक्षक जयप्रकाश गुप्ता व दीपा मिश्रा ने ट्रेनिंग के दौरान कहा कि इको क्लब से जुड़े छात्र-छात्राओं को पर्यावरण से संबंधित गतिविधियों में शामिल करना है. और उन्हें पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट प्रबंधन आदि अनुभवों से युक्त कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके. प्रशिक्षकों ने कहा कि इको क्लब छात्रों को समस्या-समाधान, टीम वर्क व नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद करते हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि प्रशिक्षण प्राप्ति के शिक्षक जलवायु परिवर्तन, विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों ,जैव विविधता को नुक्सान पहुंचाने वाले तत्वों से बच्चों को आगाह कर पायेंगे. इस मौक़े पर शिक्षक राजेश यादव, मंजीत कुमार, ऋतुराज शेखर, संतोष भगत,मो इंतखाब आलम, ओमप्रकाश गिरि, अजीत कुमार,प्रसेन त्रिपाठी, कालिंदी मिश्रा, फातिमा खातून सहित अन्य शिक्षकों ने प्रशिक्षण लिया.इस मौके प्रशिक्षण को सफल संचालन में शिक्षक एच एम शिववचन यादव, संतोष कुमार, हरिओम शरण, अनिल मिश्र,रंगीलाल बैठा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version