शहीद रामबाबू के घर पहुंचे तेजस्वी यादव

जीबी नगर थाना क्षेत्र के बसिलपुर गांव में मंगलवार की शाम शहीद रामबाबू सिंह के घर पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी यादव ने शहीद की पत्नी अंजली सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मुलाकात की. साथ ही शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:55 PM
feature

प्रतिनिधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के बसिलपुर गांव में मंगलवार की शाम शहीद रामबाबू सिंह के घर पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी यादव ने शहीद की पत्नी अंजली सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मुलाकात की. साथ ही शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार सरकार को रामबाबू सिंह को शहीद का दर्जा देना चाहिए क्योंकि शहीद रामबाबू भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन सिंदूर अभियान में अपनी शहादत दी है. उन्होंने बिहार सरकार और भारत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत के प्रधान मंत्री सीवान में आ रहे हैं और यहां नही आ सकते हैं. शाहीद के घर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी तक नही आये क्या बात है, अगर हमारे देश के सेना और शहीद से लगाव होता तो जरूर आते. परिवार के सदस्यों को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए तेजस्वी ने कहा कि शहीद रामबाबू सिंह का हक जो होगा हम दिलाएंगे और मानसून सत्र में सदन में शहीद रामबाबू सिंह की आवाज़ को उठाई जाएगी. इस मौके पर राजद बिधायक बच्चा पांडेय, हरिशंकर यादव, अवध बिहारी चौधरी, डॉक्टर अशरफ अली, डॉक्टर शाइका नाज,अनवारूल हक,ओसामा सहाब, अरुण कुमार गुप्ता, इंद्रदेव प्रसाद, अजय भास्कर चौहान, लीलावती गिरी,, लालन यादव, बिपिन कुमार कुशवाहा समेत अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version