बारिश से तापमान में आयी गिरावट,लोगो को राहत

एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस के चलते परेशान लोगों को शुक्रवार की सुबह बारिश होने से लोगों को राहत मिली.सुबह दस बजे के बाद शहर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस के चलते परेशान लोगों को शुक्रवार की सुबह बारिश होने से लोगों को राहत मिली.सुबह दस बजे के बाद शहर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में हुई झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. सुबह को मौसम साफ नजर आया कुछ ही देर बाद देखते ही देखते आसमान में बादल मंडराने लगे. इसके साथ-साथ बिजली की चमक के बीच बादल झूमकर बरसने लगे.बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया. लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बॉलकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे,इधर बारिश के बाद पारा लुढ़ककर 36 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. जबकि न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस पर रहा. बारिश से लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मौसम शुष्क रहने का अनुमान इस वर्ष 25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. रोहिणी नक्षत्र में बारिश होने की संभावना कम होती है. इस दौरान किसान अपने धान की खेती की तैयारी में जुट जाते हैं. हालांकि रोहिणी नक्षत्र आने में अभी चार दिनों का वक्त है. मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है . इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. जिले के किसान महेश प्रसाद, पप्पू महतो, योगेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में बारिश का ना होना किसानों के धान की खेती के लिए फायदेमंद नहीं होता है. तापमान की वृद्धि को देखते हुए बारिश का होना जरूरी था. शुक्रवार को जिले के कुछ हिस्से में ही बारिश हुई है. जिससे इस बारिश से लोगों को कुछ ज्यादा फायदा होने की उम्मीद नहीं है. बारिश खुलते ही शहर में लगा महाजाम इधर शुक्रवार की बारिश ने तो लोगो को गर्मी से कुछ राहत दिला दिया.लेकिन बारिश खुलते ही शहर में जाम लग गई.शहर के अस्पताल रोड और अस्पताल मोड़ से जेपी चौक तक जाम लगा रहा. .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version