प्रतिनिधि, सीवान. तीखी धूप व पुरवा हवा की उमस से लोगों का हाल बेहाल है. रविवार के दिन मौसम में बदलाव दिखा. मौसम में बदलाव होने से सुबह व शाम लोगों को राहत मिल रही है. दोपहर में तेज धूप से उमस भरी गर्मी बढ़ गयी. इस दौरान अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चली. सुबह होते ही तेज धूप लोगों को झुलसाने लगी. गर्मी इतनी की सुबह नौ बजे ही दोपहर जैसा महसूस होने लगा. दिन चढ़ने के साथ गर्मी का पारा भी बढ़ता चला गया. नतीजा यह रहा कि बाजारों व प्रमुख मार्गों पर दिन में सन्नाटा रहा. बेहद जरूरी काम होने पर ही कुछ लोग अपने घर से बाहर निकले. सड़कों पर दिन में सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई पड़ रहे थे. दिन के साथ रात का तापमान भी लोगों को परेशान कर रहा है. जल्द ही गर्मी से राहत मिलने की आसार उमसभरी गर्मी का दंश झेल रहे जिलावासियों को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है.मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक एक से दो दिनों में मॉनसून सक्रिय होगा. मौसम विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गिरी ने बताया कि सोमवार से मानसून सक्रिय होने की संभावना बन रही है. सप्ताह भर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. जून में औसतन 143 एमएम बारिश होती है. लेकिन इस बार जून में औसत से कम ही बारिश हो सकती है.वही प्री-मानसून की बारिश भी कम मात्रा में हुई है.जिसके चलते उमसभरी गर्मी पड़ रही है. पिछले वर्षों की तुलना करें तो अबतक जून काफी गर्म रहा है. हालांकि मौसम विभाग ने सप्ताह भर बारिश के लिए अनुकूल बताया है. सुराही और मटका बने लोगों की पसंद बाजार में जगह जगह शीतल पेय की दुकानें सजी है. मिट्टी से बने मटका और सुराही के पानी को हर कोई पसंद कर रहा है. यही कारण है कि टोटी लगे हुए मटके की लोग खूब खरीदारी कर रहे है. छोटे मटके 80 प्रति पीस बिक रहे है. सुराही 70 से 150 रुपये तक उपलब्ध है. दुकानदारों का कहना है कि मिट्टी से बने घड़ा को लोग खूब पसंद कर रहे. पानी भरने के बाद सोंधी स्वाद आ जाती है. मिट्टी के घड़े का पानी पीने से स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है. चना सत्तू,बेल व कच्चे आम का शर्बत को लोग पसंद कर रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें