siwan news : ग्रीष्मावकाश में खुले रहेंगे स्कूलों में संचालित आधार पंजीयन केंद्र

siwan news : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित आधार पंजीयन केंद्र गर्मी की छुट्टी में भी खुले रहेंगे. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को निर्देश दिया है

By SHAILESH KUMAR | June 2, 2025 8:50 PM
feature

सीवान. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित आधार पंजीयन केंद्र गर्मी की छुट्टी में भी खुले रहेंगे. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को निर्देश दिया है. निदेशक ने कहा है कि सभी राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित प्रारंभिक, माध्यमिक और उमावि में 2 से 21 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. छुट्टी के दौरान विद्यालय बंद रहने से पंजीयन कार्य बाधित होगा. यह तकनीकी रूप से उचित नहीं है. जिसे देखते हुए आधार पंजीयन केंद्र चालू रखने का निर्देश दिया गया है. डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक आधार पंजीयन केंद्र के कक्ष व मेन गेट को खोलने और बंद करने की व्यवस्था करेंगे. आधार पंजीयन केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक खोले जायेंगे. इस दौरान छात्र आधार पंजीयन व सुधार का कार्य करा सकेंगे. यदि इस अवधि में किसी प्रकार की क्षति या कदाचार की सूचना मिलती है, तो इसके लिए आधार ऑपरेटर और रात्रि प्रहरी जिम्मेदार होंगे. आधार ऑपरेटर को उनके द्वारा किये गये पंजीयन के अनुसार ही पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version