20 दिन से लापता महिला का शव झाड़ी से मिला

थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही झाड़ियों से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुनीता देवी, पति शंभू नाथ सिंह के रूप में की गई . वह बीस दिन से घर से रहस्यमय ढंग से लापता थी.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:23 PM
an image

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही झाड़ियों से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. मृतका की पहचान 52 वर्षीय सुनीता देवी, पति शंभू नाथ सिंह के रूप में की गई . वह बीस दिन से घर से रहस्यमय ढंग से लापता थी. . मृतका के पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उनकी मां बीस दिन पहले अचानक घर से गायब हो गई थीं. परिजनों ने कई दिनों तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पंद्रह मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को मृतका के देवर शैलेश सिंह जब गांव में घर से महज तीस कदम की दूरी पर स्थित झाड़ी की ओर खोजबीन के लिए गए, तो उन्हें दुर्गंध महसूस हुई. पास जाकर देखा तो एक गड्ढे में बांस की टहनियों से दबा हुआ शव पड़ा था. उन्होंने तुरंत ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष की सूचना पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के लिए ले गई. परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version