16 से 20 अगस्त तक चलेगा महाअभियान

जिले में जमीन से जुड़े विवादों को जल्द सुलझाने और लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 से 20 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मकसद खाता, खेसरा, रकवा, नाम आदि में सुधार के साथ-साथ उत्तराधिकार और बंटवारा से जुड़े नामांतरण के आवेदन कैम्प मोड में लेकर तेजी से निपटारा करना है.

By DEEPAK MISHRA | August 2, 2025 9:43 PM
an image

सीवान. जिले में जमीन से जुड़े विवादों को जल्द सुलझाने और लोगों की समस्याओं का हल निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 से 20 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा इस अभियान का मकसद खाता, खेसरा, रकवा, नाम आदि में सुधार के साथ-साथ उत्तराधिकार और बंटवारा से जुड़े नामांतरण के आवेदन कैम्प मोड में लेकर तेजी से निपटारा करना है.अभियान को सही तरीके से लागू करने के लिए जिला स्तर पर 4 अगस्तको पूर्वाह्न 11 बजे समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारी और कर्मी, जिला के संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी जानकारी देंगे. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने निर्देश दिया है कि सभी राज्य स्तरीय प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मी समय पर प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचें और जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दें. साथ ही, जिन अधिकारियों को प्रशिक्षण लेना है, वे भी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें. .प्रशिक्षक के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता नलिनी कुमारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पिंटू कुमार, और हसनपुरा अंचल अधिकारी उदयन सिंह आदि मौजूद रहेंगे.जिला स्तर पर प्रशिक्षण के बाद सभी अंचलों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, ताकि हर पंचायत और गांव तक इस अभियान का लाभ पहुंच सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version