किसानों की जरूरतों को पूरा कर रहा है केंद्र:रामनाथ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसानों के लिए जितनी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखलायी है.उतना किसी भी सरकारों में नहीं हो सका. जिसका नतीजा है कि किसानों के हित में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं.

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पिछले 75 वर्षों में किसानों के लिए जितनी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखलायी है.उतना किसी भी सरकारों में नहीं हो सका. जिसका नतीजा है कि किसानों के हित में सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं. बुधवार को यहां परिसदन में वे पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.ऑपरेशन सिंदूर के लिए तीनों सेना अध्यक्षों सहित सभी सैनिकों के प्रति अपनी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री ने किसानों के हित के लिए किसान वैज्ञानिकों से बात किया और पहली बार ही इस आजाद हिंदुस्तान में देश के किसानों के प्रति इतना जागरूकता दिखाया कि खेतों में जा कर भी उनका हाल जाना है. किसानों को उनके जरूरत के मुताबिक कृषि उपकरण दिये जा रहे है.सवालिया अंदाज में कहा कि पहले किसान के बारे में कोई सोचता भी था क्या, खेती करने के प्रति इतना तरक्की हुआ है कि एक पेड़ में कई तरह की सब्जियां पैदा किया जा रही है.किसानों को अनुदान पर कृषि उपकरण दिये जा रहे हैं.जलवायु के लिहाज से खेती करने पर जोर देने के साथ ही बागवानी के दिशा में भी कदम बढ़ाये जा रहे हैं.अन्न का उत्पादन बढ़ाते हुए आज 80 करोड़ गरीबों को प्रत्येक माह 5 किलोग्राम अनाज दिया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरे पिताजी के सपनों को बिहार आज साकार कर रही है. जिसमें सबका विकास हुआ है. समावेशी विकास करना ही एक समाजवादी नेता का कर्तव्य होता है. उन्होंने कहा कि साथ ही सीवान में कृषि के लिए जितनी भी जरूरत की मांग की गई है उस मांग को केन्द्र सरकार से पूरा कराऊंगा. मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह,जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल, जदयू के वरिष्ठ नेता विकास कुमार सिंह जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version