सीवान. मुजफ्फरपुर रेप कांड एवं इलाज के अभाव में 9 वर्षीय पीड़िता की मौत की घटना के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का पुतला शहर के आंबेडकर चौक पर फूंका गया. कांग्रेस कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर रेपकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए रोष पूर्ण नारे लगाये. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 9 वर्षीया दलित बच्ची के साथ रेप की घटना ने इंसानियत को शर्मसार किया है. कांग्रेस पार्टी के दबाव के बाद पीड़िता को पटना रेफर किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि पटना एम्स में डॉक्टरों ने छुट्टी का हवाला एवं मल्टीपल डिपार्टमेंट के एक साथ इलाज कराने की जरूरत बताते हुए भर्ती से इंकार कर दिया. वहीं, पीएमसीएच में चार घंटे तक एंबुलेंस में पीड़िता तड़पती रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम एवं महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरवत जहां फातमा के जोरदार विरोध के बाद इलाज शुरू हुआ. साथ ही कई विभागों में पीड़िता को अस्पताल प्रशासन दौड़ाता रहा. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष इंदू देवी ने कहा कि यह पूरा मसला आपराधिक लापरवाही का है, जिसमें रेप पीड़िता की हत्यारी पूरी सरकार है. उन्होंने कहा कि अविलंब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बर्खास्त करना चाहिए. सभा को शिक्षक नेता अशोक कुमार ने संबोधित करते हुए दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. मौके पर एनएसयूआइ की प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य भारती, कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि डॉ के एहतेशाम अहमद, जफर अहमद, अशोक सिंह, मेराज अहमद, जमशेद अली, आसिफ अली, गुफरान अहमद, अमित कुशवाहा, शहबाज अख्तर, अलाउद्दीन अहमद, संजय कुमार, अनूप यादव मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें