सीवान. नौतन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में आयी बारात के दौरान नर्तकी के फरमाइशी गीत नहीं गाने पर जमकर बवाल हुआ. गांव के ही दर्जन भर युवकों ने गीत नहीं गाने पर नाराज होकर वधू पक्ष की पिटाई कर दी, जिसमें दो लोग घायल हो गये. उनका नौतन पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया. मिली शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जाता है कि सुंदरपुर गांव के स्वर्गीय अशोक राम के यहां शुक्रवार को बारात आयी थी, जिसमें ऑर्केस्ट्रा का कार्यक्रम था. इसकी सूचना पर गांव के ही दर्जन भर मनचले युवक वहां पहुंच गये व एक दल विशेष को आक्षेप करनेवाले गीत गाने व उस पर नृत्य करने का दबाव बनाने लगे. इस पर ऑर्केस्ट्रा वालों ने एतराज किया. इस पर मनबढ़ युवकों ने ऑर्केस्ट्रा बंद करा दिया. इस पर वधू पक्ष के लड़कों ने हस्तक्षेप किया. यह देख मनबढ़ युवकों ने घरवालों पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गये. इससे बारात में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नौतन पीएचसी में लाया गया. इस मामले में स्व अशोक की पत्नी चंपादेवी ने अपने गांव के ही दर्जन भी से अधिक लोगों को आरोपित करते हुए थाने में आवेदन दिया है. थाना प्रभारी उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें