बसंतपुर. एनएच 227 ए पर मुख्यालय के गांधी आश्रम के सामने रविवार को एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत बेहतर इलाज के लिए सिवान जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. मृतका बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह निवासी अजित शर्मा की पत्नी मीना देवी (54 वर्ष) बतायी जाती है. सूचना मिलने पर एएसआइ योगेंद्र पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे मुख्यालय के गांधी आश्रम के समीप सीवान की तरफ जा रहे ट्रक की चपेट में आने से महिला का एक हाथ गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गया. आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल महिला को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ मो सेराजुल हक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परंतु सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. मौत की सूचना मृतका के घर मिलते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यालय की सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से आये दिन जाम लगा रहता है, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बावजूद प्रशासन अतिक्रमण हटाने के मामले में मूकदर्शक बना है. अगर प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर नकेल कस दे, तो मुख्यालय में सड़क दुर्घटना की आशंका कम हो जायेगी. लोग दबी जुबान अतिक्रमण से लगने वाले जाम से ही हादसे में महिला की मौत की बात कह रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें