उमस भरी गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है. करीब एक सप्ताह तक मौसम सही रहने के बाद शनिवार को फिर से मौसम बदल गया. दोपहर में तीखी धूप के कारण दिक्कतें और बढ़ गई है. अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. इससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 9:27 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना निकाल रही है. करीब एक सप्ताह तक मौसम सही रहने के बाद शनिवार को फिर से मौसम बदल गया. दोपहर में तीखी धूप के कारण दिक्कतें और बढ़ गई है. अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. इससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं 35 फीसदी आर्द्रता रिकार्ड किया गया. गर्मी के चलते हर तबका परेशान दिखा. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. लोग वायरल फीवर, डायरिया व चर्मरोग से पीड़ित हो रहे है. चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में सेहत के प्रति सतर्क रहना जरूरी है. आंधी व बूंदाबांदी से मौसम में आया था बदलाव तेज पुरवा हवा के चलने, आकाश में बादल छाने व बूंदाबांदी के चलते मौसम सप्ताह भर तक राहत भरा बना हुआ था. शनिवार को अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज धूप सुबह से ही निकलने लगी थी. आसमान दिख रहे कुछ बादल भी जल्द छंट गए. चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही थी. हालांकि गर्म हवा नहीं चलने तापमान से पहले जैसे असर नहीं दिख रहा था. तेज धूप के चलते लोग बाजारों में भी कम दिख रहे थे. मौसम विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गिरी का कहना है मंगलवार तक उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. तापमान में बढ़ोतरी होगी. धीमी रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. आर्द्रता अधिक होने के चलते गर्मी लोगों को परेशान करेगी. चार डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान मौसम में अचानक परिवर्तन होने से गर्मी एक बार फिर बढ़ गई है. उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. करीब एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. वहीं शनिवार को 4 डिग्री सेल्सियस बढऩे से अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो गया. बिजली जाते ही लोग घरों में उमसभरी गर्मी से परेशान हो जाते हैं. मौसम का मिजाज फिर गरमाने लगा है. मौसम के जानकारों का कहना है कि प्री मानसून की बारिश नहीं होने के चलते गर्मी सताएगी. वातावरण में आर्द्रता से उमस भी परेशानी करेगी. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. वातावरण में नमी बनी रहेगी. बदलते मौसम में सर्दी खांसी व वायरल फीवर की बढ़ी समस्या बदलते मौसम मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. कभी आकाश में बदल,कभी तेज धूप ने विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य समस्या बढ़ा दी है. इस वजह से सर्दी, खांसी के साथ साथ वायरल फीवर और डायरिया के मामले में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. आलम यह है कि छोटे बच्चों से लेकर सभी उम्र वर्ग के लोगों पर इसका असर देखा जा रहा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के मरीज पहुंच रहे है. छोटे छोटे बच्चे भी इस मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे है. चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम से इस स्तर की समस्या का बढना आम है. इस मौसम में संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में कमजोर रोग रोधी क्षमता वाले बच्चों अथवा अन्य लोगों में इन सभी का असर जल्द हो जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version