उमस व गर्मी कर रही है परेशान

मौसम में बदलाव होने से सुबह व शाम लोगों को राहत मिल रही है.रविवार को तापमान सामान्य रहा. दोपहर में तेज धूप से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. बारिश नहीं होने से सबसे अधिक दिक्कतें किसानों को झेलनी पड़ रही है.

By DEEPAK MISHRA | May 18, 2025 10:02 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. मौसम में बदलाव होने से सुबह व शाम लोगों को राहत मिल रही है.रविवार को तापमान सामान्य रहा. दोपहर में तेज धूप से उमस भरी गर्मी बढ़ गई है. बारिश नहीं होने से सबसे अधिक दिक्कतें किसानों को झेलनी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव दिख रहा है. सुबह के समय पुरवा हवा के चलते, बादल के छाए रहने से राहत मिल रही है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते दिख जाते है. बीते दिनों आयी आंधी व बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम थोड़ी राहत मिल रही है.लेकिन उमस से लोग बेहाल है. गर्मी से राहत के लिए लोग बारिश की दुआ कर रहे है.मौसम की जानकारों की माने तो आगामी एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है.अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.वही आर्द्रता 45-65 फीसदी रहेगी.जिससे उमस भरी गर्मी का अहसास होगा.सप्ताह भर लोगों को तीखी धूप व गर्म हवा से राहत मिलेगी.मानसून के आगमन तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नही है. प्री मानसून की बारिश की बन रही संभावना मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्री-मानसून की बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार गिरी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोप सक्रिय हुआ है.जिसके चलते मौसम में परिवर्तन देखने का मिल रहा है.एक सप्ताह तक आकाश में आंशिक बादल छाये रहेंगे.तेज गति से पुरवा हवा चलेगी.प्री-मानसून बारिश मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह से शुरू होने की संभावना है.इस साल मानसून समय से पहले केरल तट से टकराने की उम्मीद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version