स्वस्थ व समृद्ध बिहार बनाना मुख्य उद्देश्य: मंगल

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है.पिछले छह- सात महीने के अंदर स्वास्थ्य संस्थानों का जितना शिलान्यास और उद्घाटन किया है, शायद 1990 से 2005 तक की राज्य सरकार ने नहीं किया होगा.

By DEEPAK MISHRA | May 19, 2025 9:43 PM
an image

प्रतिनिधि, पचरुखी. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि स्वस्थ बिहार समृद्ध बिहार बनाना हम सभी का मुख्य उद्देश्य है.पिछले छह- सात महीने के अंदर स्वास्थ्य संस्थानों का जितना शिलान्यास और उद्घाटन किया है, शायद 1990 से 2005 तक की राज्य सरकार ने नहीं किया होगा. उच्च रक्तचाप, मधुमेह और रक्त जैसी छोटी-छोटी जांच कराने के बाद किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है.इसके लिए पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने पचरुखी प्रखंड के जसौली में स्वास्थ्य उपकेंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान कही. इस मौके पर 46 स्वास्थ्य संस्थानों का शिलान्यास भी किया गया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सदर अस्पताल में 100 बेड का मॉडल अस्पताल और 100 बेड का एमसीएच मातृ शिशु अस्पताल सहित 282 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है.लगभग 20 करोड़ की लागत से जिले में 46 स्वास्थ्य संस्थानों जबकि 3. 5 करोड़ की लागत से 50 बेड का प्री फैब अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. महाराजगंज में 7, गोरेयाकोठी में 7, ज़ीरादेई में 8, बड़हरिया में 7, दरौंदा में 7, रघुनाथपुर में 5, दरौली में 5 के अलावा सदर अस्पताल में 50 बेड का गंभीर रूप से बीमारियों की देखभाल के लिए अस्पताल का शिलान्यास किया गया है. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद और डीपीएम विशाल कुमार सिंह से कहा कि शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर वैसे विद्यालयों को चिन्हित कीजिए जहां 9 से 14 वर्ष की बेटियां पढ़ाई करती है. उन विद्यालयों में जाकर बेटियों को टीका दिलवाने का काम आप लोग सुनिश्चित करें.वहां के चिकित्सक और जीएनएम, नर्सिंग से उनके माध्यम से विद्यालयों में जाकर हम बेटियों को टीका देने का काम करेंगे जो अभिभावक अस्पताल में लेकर आएंगे उनको तो मुफ्त टीका देंगे.आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारकों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है.वहीं अगर किसी का कार्ड नहीं बना है तो राशन कार्ड धारी परिवार के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर या बसुधा केंद्र में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें. स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों से भोजपुरी में कहा कि हमरा घर परिवार के लोग बीमार मत पड़ो, अगर कौनो तरीका से बीमार पड़ जाई त ओकर समुचित इलाज हो सके, एकरा खातिर हमनी सन पंचायत स्तर पर अस्पताल बनावत बानी. काहे की छोट- छोट बीमारी खातिर लोग के गांव, मोड़ आउर चट्टी पर जाए के ना पड़ी. ओही खातिर रउरा लोगीन के अपना पंचायत में अस्पताल बनता. अब सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड शुगर, बीपी सब तरह के जांच आ इलाज करा के अपना के स्वस्थ रखी लोग. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ श्री प्रसाद और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश लाल को संयुक्त रूप से एइएस का कीट बैग दिया. स्वास्थ्य मंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन के बाद सभी विभागों का अवलोकन करने से पहले खुद रक्त जांच करायी. इसके साथ ही कई अन्य नेता और अधिकारियों द्वारा भी अपना अपना रक्त और उच्च रक्तचाप जांच कराया गया. मौके पर स्थानीय सांसद विजय लक्ष्मी देवी,विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह, अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, सीवान कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, डॉ ओम प्रकाश लाल, डीआइओ डॉ अरविंद कुमार, बीएमएससीआइएल के प्रमोद राय, सीएचसी पचरुखी के एमओआइसी डॉ प्रिंस अभिषेक,आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version