2.50 लाख रूपये गबन कर फरार हो गये प्रबंधक

प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित यूनिटी शेयर्ड प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने अपने हीं कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी पर करीब ढाई लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है

By DEEPAK MISHRA | May 21, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि,सिसवन.प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित यूनिटी शेयर्ड प्राइवेट लिमिटेड के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने अपने हीं कंपनी के पूर्व शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी पर करीब ढाई लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है .पुलिस को दिये आवेदन में कंपनी के वर्तमान शाखा प्रबंधक चंदन सिंह ने बताया हैं कि कंपनी आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लोन देती है प्राथमिकी में बताया गया है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पंजवार गांव के महिला उपभोक्ता गीता देवी और पूजा देवी को बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और फील्ड अधिकारी द्वारा लोन की स्वीकृति दी गई. जिसके बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक रौशन कुमार और फील्ड अधिकारी गौरीशंकर ठाकुर मिलीभगत कर उपभोक्ता के नाम के किसी दूसरी महिलाओं जो उनके परिचित थी. उनके खाते में लोन की राशि भेज दिया तथा बैंक छोड़ फरार हो गए. इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.. महिला को झांसा देकर एक लाख का गहना लेकर हुआ फरार मैरवा: बुधवार को नगर के स्टेशन चौक के समीप उचक्के एक महिला को झांसा देकर लाखों का गहना और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आस पास के लोगो से और दुकानदारों से पूछताछ की. पीड़ित महिला दरौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मण चक गांव की बतायी जा रही है. उसने पुलिस को बताया कि सोने का गहना लेकर साफ कराने के लिए मैरवा बाजार लेकर आये थे. स्टेशन के समीप एक युवक ने गहना साफ कराने की बात कहकर झांसा दे दिया. और लेकर फरार हो गया. गहना की कीमत एक लाख रुपये बतायी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version