सदर अस्पताल ओपीडी में मरीजों की संख्या 600 के पार

मौसम के बदलाव का असर दिखने लगा है. मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. सदर अस्पताल की ओपीडी में जहां कुछ दिन पहले तीन से चार सौ मरीज पहुंच रहे थे. वहीं अब मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. इसमें सर्दी, खांसी और बुखार सहित उल्टी, दस्ते के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन चौकस है.

By DEEPAK MISHRA | May 26, 2025 9:34 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. मौसम के बदलाव का असर दिखने लगा है. मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. सदर अस्पताल की ओपीडी में जहां कुछ दिन पहले तीन से चार सौ मरीज पहुंच रहे थे. वहीं अब मरीजों की संख्या 600 के पार पहुंच गई है. इसमें सर्दी, खांसी और बुखार सहित उल्टी, दस्ते के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं. जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन चौकस है. सोमवार को ओपीडी में सबसे अधिक मरीजों की भीड़ देखी गई. पर्ची काउंटर व बीपी मापने कक्ष से लेकर डॉक्टरों की वार्ड तक मरीजों की भारी भीड़ लगी रही.शनिवार को ओपीडी में 587 मरीजों का इलाज हुआ था.वही सोमवार को ओपीडी में दोपहर 12:33 बजे तक 462 मरीजों का इलाज हुआ था. इधर चिकित्सकों ने बताया कि जैसे-जैसे उमस भरी गर्मी बढ़ रही है वैसे सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यही नहीं शहर के निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. हर दिन ओपीडी में 600 से अधिक मौसमी बीमारी के मरीज मौसम बदलने के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ओपीडी से लेकर मॉडल अस्पताल के नये भवन तक मरीज ही मरीज नजर आ रहे हैं. सबसे अधिक मरीजों की भीड़ ओपीडी में लग रही है, जहां मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वाले पहुंच रहे हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, वर्तमान में सदर अस्पताल की केवल ओपीडी में 600 से अधिक मौसमी बीमारी के मरीज पहुंच रहे हैं. इसके अलावे गभर्वती महिलाओं और बच्चे की भीड़ अलग ही देखी जा रही है. हर दिन 40 से 45 उल्टी व दस्त के मरीज ओपीडी के चिकित्सकों की मानें तो मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है अधिकतर लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है. सर्दी, जुकाम और बुखार के मामले के साथ उल्टी, दस्त के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं. इसमें बच्चों से लेकर पुरूष, महिलाएं मरीज शामिल हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, अस्पताल में रोजाना औसतन 40 से 45 की संख्या में उल्टी व दस्त के शिकार मरीज पहुंच रहे हैं. मौसमी बीमारी से सचेत रहने की है जरूरत मौसम में उतार-चढ़ाव से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. अधिक गर्भवती महिलाएं और बच्चे प्रभावित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनूप दुबे ने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों की सेहत प्रभावित हो रही है. ऐसे में सावधानियां बरतने की जरूरत है. बताया कि बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में खान-पान को लेकर सजग रहना होगा. संतुलित आहार लेने सहित फल और हरी सब्जियां खाने से बीमारियों से बचा जा सकता है. तेल से छने हुए खाद्य पदार्थ व ज्यादा मसालेदार खाने से परहेज करने की जरूरत है. बोले पदाधिकारी मौसम में बदलाव के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी है. वार्डों में डॉक्टरों व कर्मियों की उपस्थिति से लेकर पर्याप्त दवा की उपलब्धता पर ध्यान दिया जा रहा है. कमलजीत कुमार, प्रबंधक, सदर अस्पताल सीवान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version