पदाधिकारी ने किया राइस मिलों का निरीक्षण

चावल की धीमी आपूर्ति को देखते हुए जिला सहकारिता विभाग और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जिले के तीन राइस मिलों का निरीक्षण कर मिल संचालकों को चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:15 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. चावल की धीमी आपूर्ति को देखते हुए जिला सहकारिता विभाग और सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जिले के तीन राइस मिलों का निरीक्षण कर मिल संचालकों को चावल आपूर्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्रशासी पदाधिकारी ने पचरुखी प्रखंड के आलापुर स्थित प्रभु एग्रोटेक राइस मिल, समृद्धि राइस मिल और हुसैनगंज प्रखंड के हसनपुरवा टोला रामपुर स्थित सिंह राइस मिल का दौरा किया. उन्होंने मिलों में तैयार हो रहे चावल के स्टॉक की समीक्षा की और भंडारण व्यवस्था का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासी पदाधिकारी ने सीएमआर प्रक्रिया में हो रही देरी के कारणों की जानकारी ली. उन्होंने पैक्स के माध्यम से धान की उपलब्धता में आ रही कठिनाइयों की भी पड़ताल की और समन्वय बनाकर समस्या का शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की योजना के तहत समयबद्ध तरीके से चावल जमा कराना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर चावल की आपूर्ति नहीं की गई, तो संबंधित मिलों पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान बीसीओ अरविंद कुमार, मुख्यालय शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह, राइस मिल प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह और हरे राम प्रसाद भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version