सीवान. पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी ने अब रफ्तार पकड़ ली है. बारिश ने धान की रोपनी करने के लिए व्याकुल किसानों को काफी राहत दी है. आसमान में उमड़ते काले बादलों से झमाझम हुई बारिश के बाद कई दिनों की तपिश और उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है. वहीं, धान की रोपनी करने वाले किसानों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आयी है. किसानों को बारिश का साथ मिलने से धान की रोपनी में तेजी आ गयी है. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लक्ष्य के विरुद्ध करीब 32 फीसदी खरीफ फसल का आच्छादन हो गया है. यदि इसी रफ्तार से बारिश का साथ मिला तो निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक धान की रोपनी सम्पन्न होगी. अगर तीन-चार दिनों तक और मौसम का साथ किसानों को मिला, तो धान की रोपनी का आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा. किसानों ने बताया कि धान के बिचड़े तैयार हो गए थे, लेकिन खेतों में पानी नहीं रहने के कारण धान की रोपनी में तेजी नहीं आ रही थी. थोड़े बहुत किसानों ने मोटर पंप की सहायता से रोपनी की थी.
संबंधित खबर
और खबरें