Siwan News : झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे, 32 फीसदी पहुंची रोपनी की रफ्तार

पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी ने अब रफ्तार पकड़ ली है. बारिश ने धान की रोपनी करने के लिए व्याकुल किसानों को काफी राहत दी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 17, 2025 10:25 PM
an image

सीवान. पिछले दो दिनों से हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आयी है. कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बूंदाबांदी ने अब रफ्तार पकड़ ली है. बारिश ने धान की रोपनी करने के लिए व्याकुल किसानों को काफी राहत दी है. आसमान में उमड़ते काले बादलों से झमाझम हुई बारिश के बाद कई दिनों की तपिश और उमस भरी गर्मी से जहां राहत मिली है. वहीं, धान की रोपनी करने वाले किसानों के चेहरे पर भी मुस्कुराहट लौट आयी है. किसानों को बारिश का साथ मिलने से धान की रोपनी में तेजी आ गयी है. जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लक्ष्य के विरुद्ध करीब 32 फीसदी खरीफ फसल का आच्छादन हो गया है. यदि इसी रफ्तार से बारिश का साथ मिला तो निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक धान की रोपनी सम्पन्न होगी. अगर तीन-चार दिनों तक और मौसम का साथ किसानों को मिला, तो धान की रोपनी का आंकड़ा तेजी से बढ़ेगा. किसानों ने बताया कि धान के बिचड़े तैयार हो गए थे, लेकिन खेतों में पानी नहीं रहने के कारण धान की रोपनी में तेजी नहीं आ रही थी. थोड़े बहुत किसानों ने मोटर पंप की सहायता से रोपनी की थी.

धान की फसल को मिली संजीवनी :

लक्ष्य से पिछड़ गयी थी खेती :

जिला कृषि पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि जिले में धान की खेती का लक्ष्य एक लाख 214 हेक्टेयर का है. बारिश कम होने की वजह से लक्ष्य का करीब 32 प्रतिशत ही पूरा किया जा सका है. अभी तक मात्र 31 हजार 350 हेक्टेयर क्षेत्र में ही धान की रोपनी हुई है. बताया कि बारिश से धान की रोपनी को रफ्तार मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि लक्ष्य के अनुसार धान की रोपनी होगी.

बारिश से सड़कों पर भरा पानी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version